Loading election data...

नर्सिंग सबसे सम्मानित और आवश्यक प्रोफेशन, सम्मान करें : सचिव

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग गितीलता में कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ. जिसमें पुस्तक ''एनइपी-2020: रिवाइवल ऑफ एजुकेशन'' का विमोचन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:22 PM
an image

प्रतिनिधि, पोटका

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग गितीलता में ””””क्वालिटी एश्योरेंस एंड स्टैंडर्ड इन नर्सिंग प्रैक्टिस”””” पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें ””””की नोट स्पीकर”””” के रूप में एनपीएम स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग क्योंझर (ओडिशा) के प्रोफेसर देवस्मिता त्रिपाठी आमंत्रित थीं. वहीं, सद्गुरु कॉलेज ऑफ नर्सिंग ओडिशा की प्रो संतोषिनी जेना, केयू के असिस्टेंट प्रोफेसर और एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता, सदर अस्पताल की प्रिंसिपल बिजली मैथ्यू, गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग से प्रो रजत कुमार पांडे उपस्थित थे.

सचिव गौरव बचन ने कहा कि नर्सिंग सबसे सम्मानित और आवश्यक प्रोफेशन है. हम सभी को इसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करना चाहिये. अध्यक्ष राम बच्चन ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजन हमें सीखने का अवसर देते हैं. की नोट स्पीकर प्रो देवस्मिता त्रिपाठी ने कहा कि नर्सिंग और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी नवाचार और सक्रियता की जरूरत है. इस दौरान रंभा शैक्षणिक संस्थान के फैकल्टी के द्वारा लिखी गयी रचनाओं का संकलन पुस्तक ””””एनइपी-2020: रिवाइवल ऑफ एजुकेशन”””” का विमोचन भी अतिथियों ने किया. पुस्तक के विषय पर डॉ सुमन लता ने अपनी बात रखी.

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऋषुराज अव्वल

वहीं, कॉन्फ्रेंस के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन भी रखा गया था. जिसका जजमेंट बिजली मैथ्यू और प्रो संतोषिनी जेना ने किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम ऋषु राज, द्वितीय पी दिव्या रोशनी और तृतीय खुशी कुमारी रहीं. द्वितीय सत्र में असिस्टेंट प्रो रिसाली, मोनीषा, ट्यूटर नमानि, गांधी नर्सिंग कॉलेज के रजत कुमार पांडे ने पीपीटी के द्वारा अपना पेपर प्रजेंट किया. मौके पर वसंती तियू, नमानी भुईंया, प्रिंसिपल डॉ संजय, मोनीषा संतरा, पूजा लोहार, शिल्पा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version