मऊभंडार
. बी-ब्लॉक स्थित महावीर क्लब अखाड़ा समिति की ओर से रामनवमी का पर्व रविवार को पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ मनाया गया. दिन की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार पुजारी ब्रजेश पांडेय की अगुवाई में नवमी पूजन और हवन के साथ हुई. इसके बाद भगवान श्रीराम और हनुमान जी की विधिवत पूजा कर अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया. जय श्रीराम के उद्घोष से समूचा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में रंग गया. विश्व कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ हवन संपन्न हुआ. ध्वज और शस्त्र पूजन भी विधिपूर्वक किया गया. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इस मौके पर गाजे-बाजे, डंका-तासा की धुन पर एक भव्य जुलूस निकाला गया. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर मनोकामना झंडा लिया. जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवार एवं अन्य पारंपरिक शस्त्रों से शौर्य प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया.अखाड़ा समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालुओं की रही भागीदारी
इस धार्मिक आयोजन में मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश सिंह, संरक्षक काल्टू चक्रवर्ती, विनोद अग्रवाल, संयोजक संजय अग्रवाल, अध्यक्ष जगतराम, केंद्रीय अखाड़ा अध्यक्ष रुपेश दूबे, उस्ताद अशोक चौधरी, राकेश दूबे, लाइसेंसी शंभू जेना, एस राजन, नवल सिंह, मुनीब शर्मा, प्रकाश क्षेत्री, प्रकाश शर्मा, अशोक पाठक, धर्मेंद्र सिंह, रविशंकर राय, अशोक सिंह, नीरज क्षेत्री, संजीव सिंह, राजेश दूबे, विजय पांडेय, प्रदीप सिंह तोमर समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

