23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका के विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर

कांग्रेस के प्रदीप बलमुचु की प्रतिष्ठा जुड़ी, घाटशिला से तीन बार रहे हैं विधायक

मो.परवेज, घाटशिला

लोकसभा चुनाव में बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका के झामुमो विधायकों की अग्निपरीक्षा है. क्षेत्र में बढ़त मिली, तो बम-बम अन्यथा प्रतिष्ठा दांव पर होगी. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती स्वयं लोकसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और पोटका से विधायक संजीव सरदार हैं. इनके विधायक रहते लोकसभा चुनाव हुआ है. ये अपनी-अपनी विधान सभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बढ़त नहीं बना पाये, तो प्रतिष्ठा दांव पर लग जायेगी. पांच-छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का रास्ता बनेगा. पार्टी प्रत्याशी की जीत-हार के साथ इन विधायकों की जीत-हार की कड़ी जुड़ी है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और घाटशिला के तीन बार विधायक रहे प्रदीप बलमुचु की प्रतिष्ठा घाटशिला विस से जुड़ी है. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी यहां से लीड नहीं ले पाये, तो इन पर भी सवाल उठेगा. अगर लीड मिला, तो श्रेय इनको जायेगा. सबसे ज्यादा उम्मीद विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती और संजीव सरदार पर है. तीनों ने मेहनत की है और पसीना बहाया है. अब सबको चार जून का इंतजार है.

2019 में घाटशिला, बहरागोड़ा व पोटका से विद्युत को मिली थी बढ़त

2019 के लोकसभा चुनाव में घाटशिला, बहरागोड़ा और पोटका विधानसभा सीट से विद्युत महतो को बढ़त मिली थी. हालांकि, तब तीनों सीट पर भाजपा के विधायक थे. अब यहां तीनों जगह झामुमो के विधायक हैं.

2019 लोकसभा में विधानसभा वार मिले मत

बहरागोड़ा

उम्मीदवार पार्टी मिले मत

विद्युत महतो भाजपा 93072

चंपाई सोरेन झामुमो 61508

कुल अंतर 31564 मत

घाटशिला विस क्षेत्र से

विद्युत महतो भाजपा 87037चंपाई सोरेन झामुमो 73048कुल अंतर 13989पोटका विस क्षेत्र सेविद्युत महतो भाजपा 100790चंपाई सोरेन झामुमो 80118कुल अंतर 20672

2019 के विधान सभा में मिले मत

घाटशिलापार्टी उम्मीदवार मिले मत

झामुमो रामदास सोरेन 63340 मतभाजपा लखन मार्डी 56725 मतआजसू प्रदीप बलमुचु 31838 मतबहरागोड़ापार्टी उम्मीदवार मिले मतझामुमो समीर मोहंती 105681भाजपा कुणाल षाड़ंगी 45336पोटकापार्टी उम्मीदवार मिले मत

झामुमो संजीव सरदार 110753 मत

भाजपा मेनका सरदार 67643 मत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें