East Singhbhum news : अर्जित अवकाश व बकाया राशि देने पर सहमति
जादूगोड़ा. नरवा माइंस में 17 दिनों से चल रही ठेका मजदूरों की हड़ताल एसडीओ की पहल पर खत्म
जादूगोड़ा.यूसिल के ठेका मजदूरों के अर्जित अवकाश की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से नरवा पहाड़ माइंस के लगभग 350 ठेका मजदूर झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले पिछले 17 दिनों से हड़ताल पर थे. इसी बीच एसडीओ जमशेदपुर ने मामला को संज्ञान में लिया और अपने कार्यालय में शुक्रवार को बैठक की. बैठक में एसडीओ ने झारखंड ठेका मजदूर यूनियन व यूसिल प्रबंधन को अपना अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बाद निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों यूसिल प्रांगण जादूगोड़ा में विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में यूसिल सीएमडी डॉ संतोष कुमार सतपति के द्वारा जो लिखित आश्वासन दिया जा रहा था. उसे यूनियन को मान लेना चाहिए, जिस पर यूनियन ने कहा इस तरह से कई बार एग्रीमेंट यूसिल प्रबंधन के साथ विभिन्न मुद्दे पर हुआ है. उसके बाद में प्रबंधन मुकर जाता है. अंतत: एसडीओ की बातों पर सहमति बनी. विधायक व सीएमडी की उपस्थिति में हुए समझौता को मान लिया गया. इसके बाद हड़ताल की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. इससे यूरेनियम माइंस जादूगोड़ा, तुरामडीह, नरवा पहाड़, बागजनता, बंदूहूरांग, महुलडीह में कार्यरत ठेका मजदूरों को अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा व वर्ष 2023 का बकाया राशि भी मिलेगी.
मौके पर ये थे मौजूद
अध्यक्ष सुधीर सोरेन, महासचिव विद्यासागर दास, उपाध्यक्ष बलिया मुर्मू, कोषाध्यक्ष बिसु बास्के, फुरलय मार्डी, सुनील हांसदा, लव किशोर मार्डी, पप्पू मुर्मू, दशरथ हांसदा, सुशील भूमिज, मेघराई मार्डी, बुबाई नमता, जगन टुडू, सुना राम मुर्मू, काली चरण कर्मकार, भादो मार्डी, शिबू मुर्मू, गणेश करुवा, शक्तिपदो दास आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है