East Singhbhum News : अधूरे कार्यों को पूरा कर पोटका विस को विकास के पथ पर ले जायेंगे : संजीव
हल्दीपोखर में कांग्रेसियों ने संविधान रक्षक अभियान को लेकर की पदयात्रा
पोटका.पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने हल्दीपोखर में संविधान रक्षक अभियान के तहत पदयात्रा रविवार को निकाली. इस पदयात्रा के बाद प्रखंड के वरीय कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव- 2024 में पोटका विधानसभा से नवनिर्वाचित इंडिया गठबंधन के विधायक संजीव सरदार का जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस नेताओं द्वारा विधायक को माल्यार्पण, बुके, संविधान की पुस्तक समेत शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संजीव ने कहा कि विगत पांच वर्षों में झारखंड सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गये ऐतिहासिक विकास योजनाओं की बदौलत पूरे राज्य की जनता ने इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत देकर राज्य में पुनः सरकार बना विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द बैठक कर क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा कर पोटका विधानसभा को विकास के नये पथ पर ले जाने का कार्य करेंगे. मौके पर सुनील महतो, बबलू चौधरी, चंद्रावती महतो, रानिता सरदार, जिकरुल होदा, सोमेन मंडल, सैयद जबीउल्ला, मो अजरुद्दीन, मो आफताब, सैयद समीउल्लाह, ठाकुर सोरेन, शाहिद परवेज, सतीश कहार, मो बाला, सतीश सरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है