गालूडीह. गालूडीह स्थित जेके पांडा इको सिटी पर लगे आरोप के बाद एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने सटी के तमाम निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. वहीं, आरोपों पर साक्ष्य जुटाया जा रहा है. बीते 15 जून को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक में विधायक ने पांडा इको सिटी पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. एसडीओ ने कहा था 24 घंटे में कार्रवाई होगी. अबतक बिजली नहीं कटने के सवाल पर एसडीओ ने कहा कि यह बिजली विभाग को करना है. एसडीओ ने कहा कि पांडा इको सिटी ने कागजात जमा किये हैं. जांच चल रही है. एसडीओ ने कहा कि उसका नक्शा डीडीसी कार्यालय से वर्ष 2022 में पास हुआ है. जिला से जांच का आदेश दिया गया है.
पीएम आवास की होगी जांच
एसडीओ ने कहा कि पीएम आवास कोई बेच नही सकता है. किराया पर दे सकता है. अगर कोई कराया पर दे रहा, यानी उसके पास दूसरा घर है. इस आधार पर वह पीएम आवास पाने का हकदार नहीं है. गलत ढंग से आवास स्वीकृति हुई. इसकी जांच होगी.—कोट—
15 जून, 2022 को डीडीसी कार्यालय से नक्शा पारित हुआ है. 20 एकड़ में प्लॉटिंग कर काम करने का आदेश है. इसके तहत हम काम कर रहे हैं. विभागीय नोटिस मिलने पर सभी कागजात की फाइल बनाकर एसडीओ को सौंपा है. विभाग जांच करे. पीएम आवास को भाड़ा पर लिया है. जांच हो और हमें काम करने दिया जाये. – जी गिरि, जेके पांडा इको सिटी के संचालकसीएनटी जमीन पर स्लैग डाल बंजर बनाना गंभीर : विधायक
विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि सीएनटी जमीन पर स्लैग डालकर बंजर बनाना गंभीर मामला है. बुधवार को डीसी से मिलकर जांच कर कार्रवाई को कहेंगे. आदिवासी जमीन पर बोर्ड लगाने वाले और स्लैग डालने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है