नरवा. झारखंड ठेका मजदूर यूनियन ने 15 दिन पूर्व यूसिल के वरीय पदाधिकारी डी हांसदा को ठेका वर्क टेंडर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था. इसे लेकर ठेका मजदूर आंदोलनरत थे. सोमवार की देर शाम यूसिल के वरीय पदाधिकारी डी हांसदा एवं अपर प्रबंधक कार्मिक एस हेंब्रम ने आंदोलनरत मजदूरों के बीच गेट पर आकर यूनियन को लिखित पत्र दिया. लिखित पत्र में 10 दिनों के अंदर सभी बैठे ठेका मजदूरों को काम पर बुलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ठेका मजदूरों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. यह जानकारी झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने दी है. उन्होंने कहा कि यूसिल नरवा पहाड़ माइंस के अंतर्गत विभिन्न ठेका कार्य इकाइयों में कार्यरत 40 विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों के 70 मजदूरों को कार्य में वापस बुलाए जाने को लेकर ठेका मजदूर यूनियन के नेतृत्व में आंदोलन सफल रहा. यूसिल प्रबंधन ने देर ही सही, पर काम पर बुलाने का आश्वासन दिया है. आंदोलन में यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन, महासचिव विद्यासागर दास, उपाध्यक्ष बलिया मुर्मू, कोषाध्यक्ष विशु बास्के, लव किशोर मार्डी, सुनील हांसदा, बापी नामता, दुखु मुर्मू सहित काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है