जादूगोड़ा. यूसिल के भाटिन माइंस में सुबह करीब 7:00 बजे से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक लगभग 100 ठेका कर्मियों ने ए शिफ्ट में ठेका कंपनी के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर भी बोनस नहीं दिये जाने को लेकर हड़ताल कर दिया. वहीं, मजदूरों की हड़ताल करने के बाद लगभग 3:00 बजे ठेका कंपनी ने 300 मजदूरों को 8.33 के हिसाब से बोनस का भुगतान उनके अकाउंट में किया. लगभग 50 लाख रुपये बोनस के रूप में दिया गया. जिसके बाद मजदूरों ने हड़ताल खत्म की. मजदूरों का कहना है कि हड़ताल नहीं करने पर बोनस नहीं मिलता. इस दौरान मजदूरों ने ठेका कंपनी पर शोषण करने का आरोप लगाया. मजदूरों का कहना है कि रविवार को भी काम करवाया जाता है. लेकिन उसका ओवर टाइम का पैसा नहीं दिया जाता है. कैंटीन की भी व्यवस्था नहीं है. 2 सालों से बीटीसी का पैसा भी नहीं दिया है. 2 महीने के अंदर भाटिन माइंस में कई बार मजदूरों ने हड़ताल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है