East Singhbhum : बागजांता माइंस के ठेका मजदूरों ने रोजगार की मांग पर किया चक्का जाम

यूसिल प्रबंधन ने 16 दिसंबर से सभी 41 मजदूरों को रोजगार देने का आश्वासन दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:42 PM

मुसाबनी. बागजांता माइंस से काम से बैठाये गये रेंज समूह के ठेका मजदूरों ने रोजगार की मांग को लेकर सोमवार सुबह की पाली में चक्का जाम आंदोलन किया. मजदूरों के चक्का जाम आंदोलन के कारण बागजांता माइंस जाने आने वाले वाहनों का परिचालन प्रभावित हो गया. अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर पैदल ही काम करने माइंस में गये. माइंस में काम का सामान्य दिनों की तरह हुआ. चक्का जाम आंदोलन को देखते हुए माइंस कार्यालय में यूसिल के जीएम माइंस मनोरंजन महाली की अध्यक्षता में वार्ता हुई. वार्ता में अपर प्रबंधक कार्मिक टी भट्टाचार्य समेत प्रबंधन के कई अधिकारी और मजदूर उपस्थित थे. वार्ता में यूसिल प्रबंधन ने लिखित रूप से दिया कि 15 दिसंबर तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. 16 दिसंबर से सभी 41 मजदूरों को रोजगार मिल जायेगा. लिखित भरोसा मिलने पर रेंज समूह के मजदूरों ने आंदोलन को 16 दिसंबर तक स्थगित कर दिया. वार्ता में जिप प्रतिनिधि सह पूर्व जिप बुद्धेश्वर मुर्मू ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग प्रबंधन से की. वार्ता में मुखिया पर्वत हांसदा, सुभाष महाली, सुजन माडी, प्रभात हांसदा, कृष्णा हांसदा, रवींद्रनाथ हेंब्रम, लादू सोरेन, मुचीराम भकत, जगन्नाथ भकत, मनोहर कैवर्त, सहदेव महाली, श्याम चरण हांसदा, कृष्णा सोरेन, कुंवर हांसदा, दुर्योधन मुर्मू समेत ठेका मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version