नरवा. अर्जित अवकाश की राशि की मांग को लेकर नरवा पहाड़ माइंस की सभी इकाइयों में कार्यरत ठेका मजदूर 22 जनवरी से हड़ताल पर चले गये. यूसिल प्रबंधन की ढुलमूल रवैया को देखते हुए झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अगुवाई में मंगलवार को सभी मजदूर विधायक संजीव सरदार से मिले. सुधीर सोरेन ने विधायक संजीव सरदार से अर्जित अवकाश की मांग पर पूर्व में हुई वार्ता की जानकारी दी. श्री सोरेन ने कहा कि एएलसी चाईबासा द्वारा 19 नवंबर 2024 को यूसिल के सीएमडी को आदेश दिया था कि माइंस एक्ट 1952 एवं फैक्ट्री एक्ट 1948 के तहत खदान में कार्यरत मजदूरों को 15 दिन काम करने पर एक दिन एवं सरफेस में 20 दिन काम करने पर एक दिन छुट्टी देने का प्रावधान है. इसे यूसिल की सभी सात माइंसों में लागू करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह मांग वर्ष 2021 से की जा रही है. श्री सोरेन ने कहा कि हमलोगों ने वर्ष 2023 से अर्जित अवकाश की राशि भुगतान की मांग की थी. भुगतान नहीं मिलने तक हड़ताल शुरू की गयी है. मौके पर सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, बालिया मुर्मू, बुढ़न मार्डी, जोगन टुडू, सरकार कर्मकार, सोहराय हांसदा सहित काफी संख्या में मजदूर शामिल थे. इस मामले को विधानसभा में उठायेंगे : संजीव सरदार विधायक ने सीएमडी से वार्ता कर समस्या सुलझाने एवं मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही. विधायक ने कहा कि ठेका मजदूरों को मेडिकल सुविधा नहीं दी जा रही है. ठेका मजदूरों को मेडिकल सुविधा भी शीघ्र प्रदान किया जाये. कहा कि ठेका मजदूरों को स्थाई कर्मचारी से वेतन बहुत कम मिलती है, इन्हें मेडिकल की सुविधा मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है