12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : आठ माह से बेरोजगार ठेका मजदूरों ने दो से करेंगे आंदोलन

बागजांता खदान गेट पर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा, मजदूर परिवार के समक्ष भरण पोषण, दवा और बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत

मुसाबनी. मुसाबनी स्थित बागजांता खदान के रेज समूह के ठेका मजदूरों ने रोजगार की मांग पर सोमवार को खदान गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. वहीं, खदान प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. रेज समूह में काम करने वाले 41 ठेका मजदूर 31 मार्च, 2024 से बेरोजगार हैं. आठ माह बीतने को हैं. इसके बावजूद खान प्रबंधक ने ठेका मजदूरों को रोजगार देने की पहल नहीं की है. इससे मजदूरों में रोष है. पिछले 8 महीने से बेरोजगारी झेल रहे मजदूरों के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट है. परिवार का भरण पोषण, दवा और बच्चों की पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हैं. ठेका मजदूरों ने खान प्रबंधक को 30 नवंबर, 2024 तक रेज समूह के सभी मजदूरों को पुन: बहाल करने की मांग की. अन्यथा 2 दिसंबर 2024 को चक्का जाम और 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंदी करने की घोषणा की है. मौके पर प्रभात हांसदा, सुभाष मोदक ,पर्वत हांसदा ,राम राय हांसदा, मुची राम भकत, सलखान टुडू, श्याम चरण हांसदा ,कृष्णा सोरेन, रविदास कैवर्त, राजेंद्र कैवर्त, लख पति पान, दीपक मंडल समेत ठेका मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें