East Singhbhum : गुड़ाबांदा में कुआं अधूरा छोड़ ठेकेदार फरार, गड्ढे से हादसे का खतरा

चार साल पहले विधायक ने शिलान्यास किया था, जमीन मालिक बोला, कुआं अधूरा छोड़ने से मेरी जमीन बेकार हुई, कुआं किस विभाग से और कितनी लागत से खोदना था, पता नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 12:07 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत अंतर्गत रेडुआ गांव के ग्रामीण चार वर्षों से कुआं खुदाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. यह योजना विधायक निधि की है. रेडुआ गांव के लाल मोहन हांसदा की जमीन पर चार साल पहले विधायक रामदास सोरेन ने कुआं का शिलान्यास किया था. इस जगह पर कुआं का निर्माण होने से आसपास के लगभग 20 किसानों को खेती के लिए पानी की सुविधा मिलती. जमीन मालिक का कहना है कि ठेकेदार ने कुआं निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया. इससे मेरी जमीन भी बेकार हो गयी. ग्राम प्रधान सुशील हांसदा का कहना है कि अधूरा छोड़ने पर गड्ढा जानलेवा बन गया है. कभी भी हादसा हो सकता है. ग्रामीणों के मुताबिक, कुआं का निर्माण किस विभाग ने कितनी की लागत शुरू कराया था, इसका पता नहीं है. कभी ठेकेदार कुआं को देखने तक नहीं आया है. मौके पर ग्रामीण चंद्र मोहन हांसदा, सामू बेसरा, धानो हेंब्रम, जयराम हांसदा, राम चंद्र हांसदा, आदि ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द कुआं की खुदाई पूरी करने की मांग की है, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version