East Singhbhum News : चाकुलिया गौशाला में रोज निकल रहे हजारों क्विंटल गोबर से बनेगी जैविक खाद
जैविक खाद्य संयंत्र का कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की छह फरवरी को करेंगी उद्घाटन
चाकुलिया. चाकुलिया स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला परिसर में छह फरवरी को राज्य की कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की वृहद जैविक खाद्य संयंत्र का उद्घाटन करेंगी. यहां गौशाला में रोज निकलने वाले हजारों क्विंटल गोबर से जैविक खाद बनेगी. यह खाद खेतों की उर्वरता बढ़ेगी व उत्पादित अनाज पौष्टिक होगा.
उक्त समारोह प्योरसम सोशल इंटरप्राइजेज के बैनर तले आयोजित होगा. इसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री होंगी. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, ध्यान फाउंडेशन गौशाला की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा, प्योरसम टीम की डायरेक्टर उमा देवी त्रिपाठी, सीइओ अरविंद त्रिपाठी, सीएमओ नरेंद्र त्रिपाठी, सीओओ संजय सिंह, फाउंडर केमिकल इंजीनियर अक्षय श्रीवास्तव तथा एडवाइजरी बोर्ड के एनएन पांडे एवं संजय कुमार उपस्थित रहेंगे.आदिवासी किसानों व महिलाओं को सशक्त बनाना लक्ष्य : अरविंद
प्रोजेक्ट के सीइओ अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि प्योरसम बायो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और प्योरसम इंडिया फाउंडेशन आदिवासी किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं. टिकाऊ कृषि और ग्रामीण सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. चाकुलिया गौशाला में प्रतिदिन गाय के हजारों क्विंटल गोबर प्राप्त होता है. गौशाला में लगभग 22,000 गोवंश हैं. कचरे को सोने में बदलकर ग्रामीण भारत में समृद्धि लाना है. इसी उद्देश्य से गौशाला से प्राप्त गोबर का इस्तेमाल जैविक खाद बनाने में होगा.कम खर्च में बेहतर खेती कर सकेंगे किसान
श्री त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में रासायनिक खाद के इस्तेमाल से खाद्य पदार्थ जहरीले हो रहे हैं. वहीं, जमीन की उर्वरा क्षमता काम हो रही है. खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने व जन-जन तक पौष्टिक भोजन पहुंचाने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा. इससे चाकुलिया ध्यान फाउंडेशन गौशाला को आर्थिक सहयोग भी मिल सकेगा. किसान कम खर्च पर बेहतर कृषि कार्य कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है