नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान के प्रति किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान के प्रति किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:13 PM

पटमदा.

पटमदा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी के स्काउट एंड गाइड एवं इएलसी क्लब के सदस्यों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर सदस्यों ने साइकिल रैली व प्रभात फेरी निकाली. गोबरघुसी गांव के हरि मंदिर में नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया. कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसे जरूर दें. मौके पर ग्राम प्रधान बेलू सिंह, पूर्व मुखिया नील रतन पाल, प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र बेसरा, स्काउट एंड गाइड की नोडल शिक्षिका हरप्रीत कौर, इएलसी क्लब के नोडल शिक्षक मो जियाऊल हसन मंसुरी एवं काफी संख्या में स्कूल के बच्चे शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version