जमशेदपुर में परमजीत गिरोह के गुड्डू पांडेय के घर पर 15 राउंड फायरिंग, एक शूटर घायल, देखें VIDEO
जमशेदपुर में मानगो डिमना रोड संजय पथ निवासी व परमजीत सिंह गिरोह के शातिर बदमाश गुड्डू पांडेय के घर पर 15 राउंड फायरिंग की गयी. इसमें एक शूटर घायल हो गया है.
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो डिमना रोड संजय पथ निवासी व परमजीत सिंह गिरोह के शातिर बदमाश गुड्डू पांडेय के घर पर गुरुवार की रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ 15 राउंड फायरिंग की. स्कूटी और बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने पहले सड़क पर फायरिंग कर गुड्डू पांडेय को चुनौती दी. फिर उनके गेट पर फायरिंग की. इसके बाद गेट तोड़कर अंदर घुसे और जिस कमरे में गुड्डू पांडेय अपने साथी के साथ बैठा था, उसमें फायरिंग की. गेट बंद होने के कारण बदमाश कमरे के अंदर नहीं जा सके. बदमाशों ने गेट तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन गुड्डू पांडेय व उसके साथी ने अंदर से गेट के पीछे सोफा सटा दिया और खुद कोना में झुप गये. करीब पांच से सात मिनट तक अपराधियों ने गुड्डू पांडेय के घर पर गोली चलाते रहे. गोली चलाने के दौरान एक शूटर के हाथ में भी गोली लग गयी. गोली चलाने के बाद अपराधी आराम से घर से बाहर सड़क पर निकले और स्कूटी व बाइक में सवार होने के बाद हथियार लहराते हुये निकल गये. इस घटना में गुड्डू पांडेय की जांघ में गोली छूकर निकल गयी.
फायरिंग से दहशत
संजय पथ में गुड्डू पांडेय के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. गुड्डू पांडेय के घरवाले भयभीत हो गये. सूचना मिलने पर उलीडीह और मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखा बरामद किया. अपराधियों के पास राउडर, पिस्तौल के अलावा देशी कट्टा भी था. सभी की हाथों में हथियार था.
घर के बाहर हवाई फायरिंग
घायल गुड्डू पांडेय ने बताया कि गणेश सिंह के इशारे पर सिंटू सिंह,चंदन सिंह, डेविड, दिनेश ठाकुर समेत दो और युवक ने घर पर फायरिंग की है. वह कमरे में साथी के साथ बैठा था. इसी दौरान सिंटू सिंह समेत उसके साथी स्कूटी और बाइक से पहुंचे. पहले उन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग की. बाद में गेट पर फायरिंग करने के बाद अंदर घुस गये. इसके बाद वे लोग ने जिस कमरे में बैठे थे, उसमें भी फायरिंग की. वे लोग कमरे के अंदर भी घुसने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन घुस नहीं सके. सिंटू सिंह के हाथों में बड़ा हथियार कार्बाइन की तरह था. जबकि उसके साथियों के हाथ में पिस्तौल व कट्टा था. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे. इधर, सूचना मिलने पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार दलबल के साथ पहुंचे. उन्होंने गुड्डू पांडेय के घर में लगे सीसीटीवी की जांच की. पुलिस आरोपियों की तलाश में उसके घर में छापामारी की, देर रात तक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गयी.
Also Read: ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का मुख्य शूटर विशाल चाईबासा से गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद
सीसीटीवी में दिखे सिंटू व उसके साथी
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गुड्डू पांडेय के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच की. फुटेज में बदमाशों द्वारा गोली चलाने व गेट तोड़कर अंदर घुसने की तस्वीर दिखी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में है.