19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: पूर्वी सिंहभूम के कोवाली में 3 हमलावरों ने दंपती पर कुदाल से किया प्रहार, पति की मौत, पत्नी गंभीर

Crime News: पूर्वी सिंहभूम के पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात हमलावरों ने एक दंपती पर कुदाल से हमला कर दिया. इसमें पति की मौत हो गई. पत्नी गंभीर है.

Crime News|कोवाली (पूर्वी सिंहभूम), संजय सरदार : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के जामदा पंचायत अंतर्गत देवली चौक के समीप हाड़ुवा देवली में 3 अज्ञात हमलावरों ने दंपती पर कुदाल से हमला कर दिया. पति की मौत हो गयी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. मृत युवक का नाम नरेश सरदार (30) है, जबकि घायल पत्नी का नाम विदेशी सरदार. विदेशी सरदार को इलाज के लिए रांची के रिम्स भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि सानग्राम निवासी नरेश सरदार पत्नी विदेशी सरदार के साथ ससुराल हाड़ुवा देवली मे रहता था.

घर में घुसकर हमलावरों ने किया प्रहार

शुक्रवार की रात को अपने 2 बच्चे संदीप सरदार एवं राज सरदार के साथ एक कमरे में सोया था. रात के 11 बजे के बाद 3 हमलावरों ने घर में घुसकर कुदाली से हमला कर दिया. बच्चों ने चिल्लाने की कोशिश की, तो दोनों का मुंह बंद कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर भाग गये.

सहमे बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया

अपनी आंखों के सामने माता-पिता पर बेरहमी से हुए इस हमले से दोनों बच्चे सहमे हुए हैं. बावजूद इसके उन्होंने साहस का परिचय देते हुए आसपास के लोगों को बुलाया. पूरी घटना की जानकारी दी. पड़ोसियों ने कोवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी.

विदेशी सरदार को इलाज के लिए रांची भेजा

थाना प्रभारी धनंजय पासवान सुबह में हाड़वा देवली पहुंचे और घायल विदेशी सरदार को इलाज के लिए जमशदेपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. मृतक नरेश सरदार के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया गया.

घाटशिला के एसडीपीओ पहुंचे, जांच में खोजी कुत्ते की मदद

मामले की जानकारी मिली, तो घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुजूर भी मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी धनंजय पासवान से मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने बताया कि सभी पहलुओं की जानकारी ली जा रही है. खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है.

Also Read

Jharkhand News: उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान 10 किलोमीटर दौड़ने से युवक की मौत, पहले दिन हुआ इतनों का चयन

पूर्वी सिंहभूम में ट्रक की चपेट में आकर शिक्षक की मौत, स्कूल आने के दौरान हुआ हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें