13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : नववर्ष पर वैष्णो देवी धाम मंदिर में लगी भीड़, धार्मिक अनुष्ठान आयोजित, बंटा भोग

मंदिरों में मत्था टेकने को सुबह से लगी भीड़

गालूडीह. गालूडीह प्रखंड की उलदा पंचायत के हाइवे किनारे स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में नये साल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सुबह से शाम तक लोगों ने माता के दरबार में मत्था टेका और दर्शन-पूजन किये. अधिकतर लोगों ने मां की पूजा कर नये साल की शुरुआत की. यहां जमशेदपुर, चांडिल, जादूगोड़ा, घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा, मुसाबनी, डुमरिया समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों से आमलोग और पर्यटक पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला व पुरुषाें के लिए अलग-अलग इंट्री गेट बनाये गये थे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस दल तैनात थे. लोगों में प्रसाद के रूप में सूजी का हलवा बांटा गया.

गालूडीह रंकिणी मंदिर में रही भीड़

गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर में भी नववर्ष पर सुबह से काफी भीड़ रही. लोग मां रंकिणी की पूजा कर और बाबाजी से आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरुआत की. वहीं दारीसाई स्थित राधा-कृष्ण मिलन कुंज मंदिर में भी पूजा के लिए दिनभर भीड़ रही. राधा-कृष्ण मिलनकुंज मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद महाप्रसाद का वितरण भी किया गया.

हाइवे पर लगा रहा जाम, रेंगती रहीं गाड़ियां

माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में सुबह से दोपहर तक काफी भीड़ रहने से हाइवे में जाम की स्थिति रही. गाड़ियां रेंगती रहीं. हाइवे पर मंदिर से एक किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सिंगल रोड से वाहन पार हो रहे थे. हाइवे के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार दोपहर तक लगी रही. मंदिर कमेटी के सदस्य और सुरक्षा गार्ड जाम हटाते रहे. हालांकि, दोपहर बाद स्थिति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें