गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित ठाकुरवाड़ी-हेंदलजुड़ी गांव में मंगलवार को खेरवाल मार्शल माडेर की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका फाइनल मैच देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन रहे. मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है. गांव में ऐसे टूर्नामेंट होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. दादा भाई एफसी राजबासा और रामफा एफसी जगन्नाथपुर के बीच फाइनल खेल हुआ. तय समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. इसके बाद टाई ब्रेकर के जरिये फैसला हुआ. इसमें दादा भाई एफसी राजबासा की टीम ने जीत हासिल की.
संताली ड्रामा और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 15 हजार नगद और एक खस्सी तथा उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये और एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया. इसके साथ अन्य खेलकूद प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. रात में संताली ड्रामा और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर झामुमो नेता जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुर्मू, विमल मार्डी, सुखलाल हांसदा, श्रवण अग्रवाल, आनंद गोयल, दुला राम, अंपा, सुखलाल, बापी महतो कमेटी के मिर्जा हांसदा, दुर्लभ सोरेन, घानी राम टुडू, सामू टुडू, लाल मोहन मार्डी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है