घाटशिला : गर्मी से नदी-नाले सूखे, बारिश के इंतजार में किसान

दामपाड़ा का सिंदूर गौरी नाला में पानी नहीं, चांडिल बायीं नहर में पानी नहीं, कैसे होगी खेती

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:53 PM
an image

घाटशिला. इन दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र दामपाड़ा में नदी व नाले सूख गये हैं. किसान आसमान की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. उन्हें बारिश का इंतजार है. बारिश होने से गर्मी से राहत के साथ कृषि कार्य की शुरुआत होगी. गुरुवार को खरस्वती गांव के कई लोग गर्मी के कारण पेड़ के नीचे बैठे थे. सभी लोग चर्चा कर रहे थे कि पता नहीं बारिश कब होगी. चेतन मानकी, सागर मुंडा, जितेन मानकी, सुखदेव मानकी, कार्तिक मानकी और लाल मुंडा ने बताया कि पहले गर्मी में खरस्वती नदी और सिंदूर गौरी नाला में पर्याप्त मात्रा पानी रहता था. बड़ा जमुना गांव में पुल का निर्माण हो रहा है. इससे सिंदूरगौरी नाला में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है. किसानों को परेशानी हो रही है.

भगवान भरोसे खेती करते हैं किसान

क्षेत्र के किसान भगवान भरोसे खेती करते हैं. चांडिल बायीं नहर में कब पानी छोड़ा जायेगा, इसका भी कोई ठिकाना नहीं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग के पदाधिकारी और अन्य विभागों के पदाधिकारी नहीं आते हैं. कृषि के क्षेत्र में क्या प्रगति है और किसानों को क्या जरूरत है. इसकी जानकारी कोई नहीं लेता है. किसानों को जानकारी देने वाले नहीं हैं. इससे क्षेत्र के किसान पिछड़े हुए हैं. पदाधिकारी और कर्मचारी प्रखंड कार्यालय में समय बिताते हैं. मौसम की क्या स्थिति रहेगी. कब बरसात होगी. कब किस खेत में बिचड़ा डाला जायेगा. इसकी जानकारी देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version