उपायुक्त के नाम पर बना फेक आइडी नहीं हुआ बंद, अब भी मांगे जा रहे हैं पैसे
तीन अप्रैल को बनाया गया था फेक आइडी, डीसी ने लोगों को झांसे में ना आने की अपील की
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम पर तीन अप्रैल को बनाया गया फर्जी फेसबुक आइडी अभी भी सक्रिय है. साइबर अपराधी अब इसी आइडी के माध्यम से लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से बिष्टुपुर के साइबर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था, बावजूद इसके साइबर अपराधी पकड़ में नहीं आये. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को उपायुक्त ने अपील जारी करते हुए जिलावासियों को सतर्क किया है कि ऐसे किसी व्यक्ति के झांसे में न आयें और पैसों का भुगतान न करें. ऐसे किसी मैसेज के बदले किसी भी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर न करें. जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि डीसी जमशेदपुर के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाकर लोगों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं. उपायुक्त के द्वारा पुलिस विभाग को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किये जा रहे संपर्क के झांसे में न आयें और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.