पोटका.पोटका थाना क्षेत्र के पोटका-कुदादा मुख्य मार्ग पर हेंसलबिल में बाइक सवार दो युवा पेड़ से टकरा गये, जिससे बाइक चला रहे अर्जुन कैवर्त (34) की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी, जबकि साथी युवक भीम थापा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना मंगलवार रात की है.
जानकारी के अनुसार, खरसावां थाना क्षेत्र के शिमला गांव निवासी अर्जुन अपनी बाइक (जेएच-22 जी-3527) से घर से बिना बताये निकला था. उसके साथ बाइक पर जमशेदपुर निवासी भीम थापा बैठा था. रात्रि लगभग 7.30 अर्जुन बाइक चलाने के दौरान पेड़ से टकरा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता किशन गुप्ता ने मामले की जानकारी पोटका पुलिस को देते हुए घायल को सीएचसी पोटका पहुंचाया, जहां से अर्जुन की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को एमजीएम जमशेदपुर के लिये रेफर कर दिया गया. इस दौरान जमशेदपुर ले जाने के क्रम मे अर्जुन की मौत हो गयी, जबकि भीम थाना को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है