28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा में मिट्टी धंसने की घटना में मृतकों की संख्या हुई चार

बहरागोड़ा में मिट्टी धंसने की घटना में मृतकों की संख्या हुई चार

बरसोल.

बरसोल थाना के धरमपुर गांव में मिट्टी धंसने से तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. घायलों में सलमा टुडू (35) की रविवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस मृतक की संख्या बढ़कर चार हो गयी. जानकारी के मुताबिक सलमा टुडू के कमर में चोट लगी थी. परिजन बहरागोड़ा सीएचसी से झाड़ग्राम अस्पताल लेकर गये थे. यहां सिटी स्कैन में पता चला कि कमर की हड्डी टूट गयी है. ऑपरेशन करना पड़ेगा. डॉक्टर ने बेहतर चिकित्सा के लिए कोलकाता रेफर कर दिया था. परिजन किसी तरह पैसे इकट्ठा कर भुवनेश्वर ले गये. यहां किसी कारणवश ऑपरेशन नहीं हुआ. बाद में रांची रिम्स अस्पताल रेफर किया गया. इसी दौरान रविवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी की पहल पर एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव घर लाया गया. सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा.

प्रशासन से नहीं मिली मदद : लव टुडू

मृतक के पति लव टुडू ने कहा कि अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है. प्रधानमंत्री आवास तथा शौचालय का लाभ भी नहीं मिला है. दो बेटे श्रीराम टुडू व लोगूनाथ टुडू घर पर रहकर काम करते हैं. बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है. घर परिवार कैसे चलेगा इसकी चिंता है.

अभी तक किसी पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं : ग्रामीण

ग्राम प्रधान प्रधान मार्डी, मंगल मार्डी, टुताराम सोरेन, सुबता मुर्मू, भातु हांसदा, चितरंजन टुडू, सुनील टुडू, दीपक महतो, कुनाराम टुडू, कुनाराम सोरेन, लीबा सोरेन, दुर्गा सोरेन, तड़पा सोरेन, रूपचांद मांडी का कहना है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी आजतक बिना एनओसी के 10 फीट गड्ढा खोदने वाले जेसीबी मालिक तथा जमीन मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में रोष है.

आरोपियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई : सीओ

मामले की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. अंचल कार्यालय से एनओसी नहीं ली गयी थी. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने 10 अप्रैल की शाम को गड्ढे में मिट्टी डालकर गहराई कम की गयी है. प्रशासन ने बांस के सहारे सड़क को घेर दिया है. – भोला शंकर महतो, सीओ

घटना की जांच की जा रही : थाना प्रभारी

बहरागोड़ा के थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद ही आगे कुछ बताया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें