धालभूमगढ़ : वन विभाग के साथ वार्ता कर मिनी काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का आदेश
बीएलबीसी की बैठक में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के सभागार में गुरुवार को ब्लॉक लेवल बैंकर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी (बीएलबीसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एलडीएम अश्विनी कुमार ने की. बैठक में विभाग के प्रतिनिधि, महिला समूह प्रतिनिधि और बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. बैठक में एलडीएम ने सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. जेएसएलपीएस की महिला समूह को प्रखंड में एक मिनी काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ वार्ता कर मिनी काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगायें. इसके लिए बैंक से ऋण दिया जायेगा. इसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. अटल पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, केसीसी पर दिशा निर्देश दिया. 30 जून को प्रखंड में केसीसी शिविर का आयोजन होगा. इसमें बैंकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. ऋण संबंधी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम होगा. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, उपाध्यक्ष बैजनाथ सोरेन, उप प्रमुख सुकरा मुंडा, बीडीओ बबली कुमारी, बीएओ पीयूष मंडल, डॉ प्रतिमा कुमारी, जेएसएलपीएस के नियाज अहमद, शिक्षा विभाग की रीना कास्त, सावना मुर्मू, बोधादित्य हांसदा, रामदास सोरेन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है