डीएफओ मैडम ! जंगल को बचायें, माफिया उजाड़ रहे हैं : रामदास सोरेन

- नारगा के पास जंगलों की कटाई हुई, जांच कर करें कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:20 PM

गालूडीह. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को दूरभाष पर पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ ममता प्रियदर्शनी से बात की. उन्होंने कहा कि डीएफओ मैडम… जंगल को बचायें. माफिया उजाड़ रहे हैं. आप लोग पौधरोपण करते हैं. लकड़ी माफिया स्थानीय स्तर पर मिलीभगत से जंगल उजाड़ रहे हैं. विधायक ने डीएफओ से कहा कि नारगा के पास भी जंगल उजड़ रहे हैं. आज ही अखबारों में पढ़ा. जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें. विधायक मंगलवार को गालूडीह दौरे पर आये थे. ग्रामीणों ने उजड़ते जंगलों की शिकायत की. विधायक ने इस संबंध में डीएफओ से बात कर कार्रवाई को कहा.

28 अप्रैल को बरामद लकड़ियों के विषय में पूछा

विधायक ने डीएफओ से पूछा कि बीते 28 अप्रैल को सीताडांगा के पास से काट कर रखीं भारी मात्रा में लकड़ियां बरामद हुई थीं. इस मामले क्या कार्रवाई हुई. डीएफओ ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में विचाराधीन है. लकड़ियां जब्त कर घाटशिला रेंज ऑफिस में रखी गयी है.

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की थी कार्रवाई

ज्ञात हो कि बीते 28 अप्रैल को गुप्त सूचना पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अंनत कुमार ने बीडीओ यूनिका शर्मा और थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी विमद कुमार के साथ छापेमारी की. सीताडांगा के पास एकाशिया, जामुन, यूकलिप्टस, चरला आदि की लकड़ियां बरामद किया था. मामले में पांच लोगों के खिलाफ लकड़ी का अवैध भंडारण का मामला दर्ज किया गया. उक्त लकड़ियां कहां से काटी गयी हैं, इसकी जांच वन विभाग कर रहा है. जब्त लकड़ियों में विभिन्न प्रजातियों के 216 बोटे बरामद हुए थे. दोषी अबतक खुलेआम घूम रहे हैं. विभिन्न जगहों पर लकड़ी का अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version