मुसाबनी : केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद, सुरदा माइंस को पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग, मंत्री ने सचिव को जल्द फाइल सौंपने का दिया आदेश
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंत्रालय के सचिव को अविलंब उनके समक्ष सुरदा माइंस से संबंधित पर्यावरण स्वीकृति की फाइल को प्रस्तुत करने का आदेश दिया, ताकि जल्द सुरदा माइंस को पर्यावरण स्वीकृति प्रदान किया जा सके.
मुसाबनी. सांसद विद्युत वरण महतो ने सुरदा माइंस को लेकर नयी दिल्ली में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. सुरदा माइंस के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति जल्द प्रदान करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंत्रालय के सचिव को अविलंब उनके समक्ष सुरदा माइंस से संबंधित पर्यावरण स्वीकृति की फाइल को प्रस्तुत करने का आदेश दिया, ताकि जल्द सुरदा माइंस को पर्यावरण स्वीकृति प्रदान किया जा सके.
हाल में स्टेज वन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिला है
जानकारी हो सुरदा माइंस की 65.52 हेक्टेयर वन भूमि का स्टेज वन का फॉरेस्ट क्लीयरेंस वन एवं पर्यावरण मंत्रालय नयी दिल्ली ने हाल में प्रदान किया है. अब मंत्रालय से पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने से पिछले लगभग चार वर्षों से अधिक समय से बंद सुरदा माइंस को चालू किया जा सकता है. सुरदा माइंस के चालू होने से अयस्क का परिवहन शुरू हो जायेगा. इससे बंद पड़े मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र फिर से चालू हो पायेगा.एक अप्रैल, 2020 से बंद है सुरदा माइंस
ज्ञात हो कि एक अप्रैल, 2020 से सुरदा माइंस बंद है. इससे माइंस व प्लांट में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हैं. सुरदा माइंस व प्लांट फिर से चालू होने से क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. मुसाबनी क्षेत्र की बदहाल अर्थव्यवस्था में सुधार होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है