East Singhbhum : इको सेंसेटिव जोन को निरस्त करने की मांग पर पटमदा में विचार गोष्ठी
गोष्ठी में पटमदा, बोड़ाम, चांडिल, नीमडीह, जमशेदपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग शामिल हुए.
पटमदा.पेसा कानून 1996, वन अधिकार अधिनियम 2006 व पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के तहत दलमा इको सेंसेटिव जोन 2012 को सभी ग्राम सभा से निरस्त करने को लेकर शनिवार को पटमदा के लावा निताई सिंह मैदान में विचार-गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता अमर सिंह सरदार व दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच ने की. गोष्ठी में पटमदा, बोड़ाम, चांडिल, नीमडीह, जमशेदपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग शामिल हुए. पटमदा जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने कहा कि दलमा तराई क्षेत्र में स्थित सभी पंचायतों में जनजागरूकता अभियान चलाना जरूरी है. भक्तरंजन भूमिज ने कहा कि केंद्र सरकार ने पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में जन विरोधी कानून, दलमा इको सेंसेटिव जोन 2012 बनाकर दलमा तराई क्षेत्र के लोगों को डराने का काम कर रही है. दुलाल सिंह ने कहा कि सभी ग्रामों का ग्राम सभा सशक्तीकरण करना जरूरी है. इस दौरान सर्वसम्मति से 24 दिसंबर को लावा निताई सिंह मैदान में ग्राम सभा का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के केंद्रीय संयोजक (कोल्हान प्रमंडल) सुकलाल पहाड़िया, अमर सिंह सरदार, जागरण पाल, देवेन सिंह, दुलाल सिंह, कालीराम सिंह, भक्तरंजन सिंह, कर्मू चंद्र मार्डी, बलराम टुडू, सत्यनारायण मुर्मू, राधानाथ सिंह, राधा गोविंद सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है