डेंटल डॉक्टरों का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न, संगठन की मजबूत पर हुई चर्चा
रविवार को एनएच 33 पर स्थित एक रिसोर्ट में डेंटल डॉक्टर्स का राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई
जमशेदपुर. एनएच-33 स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित दंत चिकित्सकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ राज्य इकाई को मजबूत करने पर चर्चा हुई. संघ के राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सह सम्मेलन संयोजक डॉ शरद कुमार ने कहा कि जल्द ही जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा. इसके साथ ही झासा को मजबूत करने के लिए राज्य के सभी नियमित एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत अनुबंध चिकित्सकों को सदस्य बनाया जायेगा. समापन समारोह में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ के राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ पीपी साह, सचिव डॉ ठाकुर मृत्युंजय सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ स्टीफेन खेस, पूर्व सचिव सह सदर अस्पताल रांची के प्रसिद्ध चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमलेश सिंह, डॉ ऋषव देव, डॉ नेहा वर्मा, डॉ निकेत चौधरी, डॉ मुकेश कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ स्नेहलता राज, डॉ राजीव रंजन, डॉ आशीष यादव, डॉ स्नेहलता त्रिपाठी, डॉ गुनीता, डॉ शालिनी, डॉ महालक्ष्मी, डॉ मीनू कुमारी, डॉ श्वेता सिन्हा, डॉ नितेश कुमार सहित राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 100 दंत चिकित्सकों ने भाग लिया.