पूर्वी सिंहभूम में विकास की रफ्तार बेहद धीमी, अब तक शुरू नहीं हो सकी करोड़ों की स्वीकृत योजनाएं

पूर्वी सिंहभूम में जिला परिषद, पंचायत और ग्राम पंचायत समिति के तहत प्रारंभ की गयी कई योजनाओं की रफ्तार बेहद धीमी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में शुरू हुई कई योजनाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2022 10:35 AM
an image

पूर्वी सिंहभूम में जिला परिषद, पंचायत और ग्राम पंचायत समिति के तहत प्रारंभ की गयी कई योजनाओं की रफ्तार बेहद धीमी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में शुरू हुई कई योजनाएं अब तक शुरू नहीं हो सकी हैं. 15 वें वित्त आयोग के आबद्ध एवं अनाबद्ध मद से संचालित होने वाली योजनायें के समेकित रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. आंकड़ों पर गौर करें तो मौजूदा वित्तीय वर्ष में स्वीकृत योजनाओं में अधिकांश अब तक प्रारंभ तक नहीं हो सकी हैं. यह स्थिति तब है, जब अलग-अलग मदों में करोड़ों का आवंटन खर्च हो सका है.

बिरसानगर में लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित. विधायक सरयू राय ने बिरसानगर में लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण शुक्रवार को किया. उनके कार्यालय से अब तक 410 से अधिक वृद्धा और विधवा को पेंशन का लाभ दिलाया जा चुका है. इसके बाद आये आवेदनों को भी स्वीकृति के लिए भेजा गया है. विधायक सरयू राय ने बताया कि अशोक कुमार योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन की स्वीकृति दिलाने में सहयोग कर रहे.

आज जिन लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया उनका आवेदन बिरसानगर में भाजमो ने कैंप लगाकर जमा लिया था. पत्र वितरण कार्यक्रम में एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, जिला मंत्री विकास गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, सुधीर सिंह, एमचंद्र शेखर राव, सरस्वती खामरी, इंदरजीत सिंह, प्रसन्नजीत सिंह, खुसबू देवी, बलदेव सिंह, राजू लोहार, सतेंद्र सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, विजय कर्मकार, सहदेव रविदास, सूरज हेमब्रम, सुभाशीष दास, लक्ष्मी सरकार, गुरमीत कौर, दीप्ति पटेल, अनीता देवी, पोंपा बनर्जी, महुवा चक्रवर्ती उपस्थित थी.

जिला परिषद स्तर पर लंबित योजना

वर्ष कुल योजना अब तक चल रहीं

2020-2021 190 131

2021-2022 77 45

2022-2023 230 000

पंचायत स्तर पर लंबित योजना

वर्ष कुल योजना अब तक चल रहीं

2020-2021 824 357

2021-2022 426 149

2022-2023 489 005

ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित योजना

वर्ष कुल योजना अब तक चल रहीं

2020-2021 8807 3270

2021-2022 5733 1308

2022-2023 5168 214

Exit mobile version