Loading election data...

रजनी नृत्य में भोक्ताओं ने दिखायी भक्ति की शक्ति

एकताल शिव मंदिर में भोक्ता उड़ान व रजनी फोड़ा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:36 PM
an image

धालभूमगढ़. एकताल शिव मंदिर में मंगलवार को वार्षिक शिव पूजा, भोक्ता उड़ान, रजनी फोड़ा व मेला का आयोजन हुआ. शिव पूजा के बाद भक्तों ने हठ भक्ति दिखाते हुए लोहे के हूक को पीठ में घोंप कर भोक्ता उड़ान में भाग लिया. वहीं, भोक्ताओं ने बाहों में छेद कर रस्सी पिरोकर रजनी नृत्य पर भक्ति का प्रदर्शन किया. पुजारी लोबिन मुंडा ने पारंपरिक ढंग से पूजा की. इस दौरान मंदिर परिसर की विभिन्न दुकानों में पूजा के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे व मेले का आनंद लिया. मौके पर भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन पहुंचीं और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए भगवान शिव की पूजा की. उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो की जीत की कामना के लिए विशेष पूजा अर्चना करायी. मौके पर बबलू मुंडा, कार्तिक मुंडा, बागाल मुंडा, दीपेन मुंडा, अनिल मुंडा का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version