10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : विजय बोस क्रिकेट में धालभूमगढ़ ने डुमरिया को 116 रनों से हराया

टॉस जीतकर धालभूमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाया

धालभूमगढ़. 17वीं विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में डुमरिया और धालभूमगढ के बीच खेले गये मैच में बुधवार को टॉस जीतकर धालभूमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाया. मिकू साव ने 69 गेंद पर 13 चौके और एक छक्के लगा कर 77, लियाकत अली ने 14 गेंदों पर 5 छक्के, 1 चौके की मदद से 38 रन, सूर्यकांत साव ने 24 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये. डुमरिया के कमल किशोर ने एक विकेट और मगत मार्डी ने 2 विकेट लिया. डुमरिया ने 15.3 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गयी. धालभूमगढ़ ने 116 रन से मैच जीत लिया. रुपेश कुमार ने 26 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 28, प्रशांत सोरेन 26 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन, राजा राम 10 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 17 रन बनाये. आसिफ अली और सूरज कुमार ने 2- 2 विकेट लिये. मीकू साव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर अरशद अहमद और इरफान हुसैन थे.

आज का मैच : काशिदा बी बनाम घाटशिला बी के बीच होगा.

गुड़ाबांदा ने बहरागोड़ा ए को पांच विकेट से हराया

बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इसका आठवां मैच बुधवार को बहरागोड़ा (ए) और गुड़ाबांदा के बीच खेला गया. इसमें गुड़ाबांदा की टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. बहरागोड़ा (ए) टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाये. बल्लेबाज निखिल कर ने 52 व कौतव कुमार ने 20 रनों की पारी खेली. गेंदबाज सागर आचार्य व धर्म सिंह ने दो-दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी गुड़ाबांदा की टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन हासिल किया. टीम के बल्लेबाज सागर आचार्य ने 67 रनों की पारी खेली. गेंदबाज धीरेंद्र सिंह ने दो विकेट झटके. मैच में अंपायर शंकर पाल व बुद्धदेव साहू, स्कोरर मनोज पाठक ने भूमिका निभायी. 12 दिसंबर को बहरागोड़ा (ए) और बहरागोड़ा (बी) के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें