14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ : सीमांकन करने गये अंचल कर्मी व अमीन को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, जूनबनी में उक्त जमीन पर वर्षों से रह रहे 33 परिवार

जाहेर टोला में 9.15 एकड़ जमीन पर 33 परिवार घर बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. आरोप है कि उक्त जमीन को बेच दिया. वर्ष 2016 में उसका म्यूटेशन कर लिया गया.

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के जूनबनी गांव स्थित जाहेरटोला में बुधवार को सीमांकन करने गये अंचल कर्मचारी लक्ष्मीकांत घोष, अमीन शंभू महापात्र व जमीन दलालों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही विधायक रामदास सोरेन, एसडीओ सच्चिदानंद महतो, सीओ समीर कच्छप, स्थानीय पुलिस पहुंची. ग्रामीणों को समझा कर व जांच का आश्वासन देकर बंधकों को छुड़ाया. जानकारी के अनुसार, जाहेर टोला में 9.15 एकड़ जमीन पर 33 परिवार घर बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. आरोप है कि उक्त जमीन को बेच दिया. वर्ष 2016 में उसका म्यूटेशन कर लिया गया. अब जमीन के सीमांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया. इस आधार पर अंचल कर्मचारी वहां पहुंचे थे. जमीन बेचे जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने अंचल कर्मी, अमीन व दलालों को करीब चार घंटे तक बंधक बना रखा.

विधायक ने किया स्थल का निरीक्षण

विधायक ने स्थल निरीक्षण के दौरान देखा कि लगभग 33 लोग घर-मकान बनाकर उक्त जमीन पर रह रहे हैं. वहां विधायक निधि से जाहेरगाढ़ की बाउंड्री निर्माण व सौंदर्यीकरण किया गया है. उक्त जमीन खाता नंबर 143, प्लॉट नंबर 749, कुल रकबा 9.15 एकड़ है. उक्त जमीन को भूमि माफिया ने दलालों से मिलकर रजिस्ट्री व म्यूटेशन कर दिया है.

सीओ ने दोनों पक्षों को कागजात के साथ बुलाया

विधायक ने एसडीओ व अंचल अधिकारी से जमीन से संबंधित जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलंब म्यूटेशन रद्द करते हुए ग्रामीणों को उनका हक-अधिकार दिलायें. अंचलाधिकारी समीर कच्छप ने कहा कि दोनों पक्षों को नोटिस कर जमीन के कागजात के साथ बुलाया जायेगा. दस्तावेज के अवलोकन के बाद निर्णय लिया जायेगा. विधायक ने कहा कि झामुमो जमीन लूट पर अंकुश लगायेगा. मौके पर कान्हु सामंत, कालीपद गोराई, अर्जुन चंद्र हंसदा, मुखिया अर्जुन मांडी, विक्रम टुडू, पूर्व जिप दांदूराम बेसरा, वैद्यनाथ सोरेन एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें