East Singhbhum : बैलगाड़ी से गिरा किसान पहिया से दबकर गयी जान
डुमरिया: बादलगोड़ा में हुई दुर्घटना, गांव में मातम पसरा
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की केंदुआ पंचायत के बादलगोड़ा गांव निवासी देवी हो (48) बैलगाड़ी पर धान लादकर गांव लौट रहे थे. सड़क जर्जर के कारण देवी गिरकर बैलगाड़ी के पहिया के नीचे आ गये. देवी हो के सीने पर से बैलगाड़ी का पहिया पार हो गया. हादसे में देवी हो बेहोश हो गये. परिजन उन्हें डुमरिया सीएचसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र सुना हो ने बताया कि मैं और पिताजी बैलगाड़ी से बोमरो से धान लादकर घर ला रहे थे. बादलगोड़ा गांव में कोवाली-डुमरिया मुख्य सड़क से खलिहान लाना था. मुख्य सड़क का निर्माण अधूरा होने से कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बैलगाड़ी को खलिहान की ओर मोड़ने के क्रम में मुख्य सड़क के गड्ढे में अचानक देवी हो असंतुलित होकर गिर गये. इस दौरान धान से लदा बैलगाड़ी उनके सीने से होकर पार हो गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. रविवार को उनका अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया. इस आकस्मिक घटना से गांव में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है