सभी पंचायत भवन में शुरू होगा डिजिटल पंचायत केंद्र
पंचायत स्तर पर खुलेगा डिजिटल पंचायत केंद्र.पंचायत सचिवालय से मिलेगी हर सुविधा.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 9:19 PM
जमशेदपुर.
राज्य में डिजिटल पंचायत योजना पारित हो गयी है. पंचायत स्तर पर डिजिटल पंचायत केंद्र को सुदृढ़ करने का कार्य हो रहा है. सीएससी जमशेदपुर प्रखंड कॉ-ऑर्डिनेटर रूपा ने बताया कि पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र के जरिये सेवाएं मिलेंगी. प्रज्ञा केंद्र के वीएलई से पंचायत को डिजिटल कौशल की सेवाएं मिलेंगी. इससे पूर्व वीएलई को सेवाओं से संबंधित विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. हर पंचायत में एक ही डिजिटल पंचायत केंद्र होगा. इसके लिए वीएलई का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. आवेदकों से मुखिया व पंचायत सचिव का हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र जमा करने को कहा गया है. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द डिजिटल पंचायत केंद्र हर पंचायत सचिवालय में दिखना शुरू हो जायेगा.