East Singhbhum News : एक किलो कम देने पर निदेशक ने दुकानदार को चेताया

एक किलो कम देने पर निदेशक ने दुकानदार को चेताया

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:06 AM

गालूडीह. पूर्वी सिंहभूम के आइटीडीए निदेशक दीपंकर चौधरी ने शनिवार को उलदा पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में बीडीओ यूनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, एमओ महेश प्रसाद सिंह, अंचल निरीक्षक सुरेश राम, राजस्व उप निरीक्षक किशन राय, वनरक्षी मधुसूदन गोराई, पंचायत सेवक अंकिता कुमारी, रोजगार सेवक मानस माइती, जेइ गौरव गुप्ता आदि शामिल थे. सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र बेड़ाहातु पहुंचे. आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति पंजी, टीएचआर पंजी, शौचालय, बच्चों का ड्रेस, रसोई घर, गार्डन, बिजली सुविधा सहित केंद्र में नामांकित बच्चों को मीनू के अनुसार खाद्य पदार्थ मिलता है या नहीं की जानकारी केंद्र की सेविका पुणेश्वरी महतो से ली. उन्होंने बच्चों की थाली में भोजन लेकर उसकी गुणवत्ता को चखा. खाने के बाद बच्चों से भी पूछा उन्हें भी खाना पसंद आया.

चंद्ररेखा में जविप्र दुकान की हुई जांच

उलदा पंचायत में 15वें वित्त आयोग के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा बागवानी को देखा. तुलसी स्वयं सहायता समूह बेड़ाहातु की महिलाओं से मिले. इसके बाद जन वितरण प्रणाली दुकान चंद्ररेखा पहुंचे. उन्होंने लाभुकों के बीच वितरण हो रहे चावल के बारे में जानकारी ली. लाभुकों से चावल वितरण के बारे में पूछताछ की. महिला लाभुकों ने एक किलो चावल कम देने को लेकर शिकायत की. उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदार को चेतावनी दी कि आगे से अगर लाभुकों को चावल कम मिलता है तो दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान कोड़ासाई में स्वास्थ्य केंद्र और उलदा पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. मुखिया लालमोहन सिंह ने उलदा स्थित बंद पड़े आइटीआइ कॉलेज को खुलवाने को कहा, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version