Loading election data...

गर्मी व लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गर्मी में चलने वाले लू को लेकर सिविल सर्जन ने जिला का किया अलर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:04 PM

सिविल सर्जन ने पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने का दिया निर्देश जमशेदपुर : गर्मी व लू को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को अस्पतालों में विशेष व्यवस्था करने की सलाह दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि लू से बचाव, लक्षण की जानकारी के लिए पूरे जिले में पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही लोगों से भी अपील की गयी है कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर-104 (टॉल फ्री) जारी किया गया है. सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी में ओआरएस कॉर्नर खोला गया है. यहां नि:शुल्क ओआरएस के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. सहिया को भी ओआरएस का पैकेट उपलब्ध कराया गया है, ताकि क्षेत्र में उसका वितरण किया जा सके. —- लक्षण शरीर में पानी की कमी उल्टी तेज बुखार कमजोरी सिर दर्द चक्कर आना हृदयघात कार्डियोवैस्कुलर जटिलता —- बचाव गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा पानी पीये घर से बाहर निकलें तो खुद को कवर करके ही निकले नमक-चीनी के घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का शर्बत, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी, लस्सी आदि का सेवन करें लू लगने व्यक्ति को छांव में लिटा दें, अगर उनके शरीर के कपड़े तंग हो तो उसे ढीला कर दें ठंडे गीले कपड़े से शरीर को पोछे व ठंडे पानी से नहलाये लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जायें

Next Article

Exit mobile version