सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े जायेंगे एचआइवी संक्रमित मरीज

जिला टीबी-एचआईवी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 12:55 AM

जमशेदपुर.सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में शनिवार को जिला टीबी-एचआईवी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टीबी और एचआईवी से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई. एचआईवी संक्रमित मरीजों को टीबी जांच कराना आवश्यक है. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी संक्रमित मरीजों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जोड़ने का आदेश एजेंसी के सदस्यों को दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश केसरी, डीपीसी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान 25 मई को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया. ओआरएस की डिमांड बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने की एक लाख डिमांड गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख ओआरएस पैकेट की मांग राज्य स्वास्थ्य विभाग से की है. राज्य के सभी जिलों से ओआरएस पैकेट की मांग ज्यादा करने से सप्लाइ तत्काल नहीं हो पा रही है. जमशेदपुर को तीन से चार दिन बाद ही ओआरएस पैकेट मिलने की संभावना है. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओरआरएस कॉर्नर खोल दिया गया है. जहां लगभग 6 हजार ओरआरएस पैकेट उपलब्ध कराया गया है. हर दिन जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे ही ग्लूकोज व ओआरएस की खपत बढ़ती चली जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि ओरल डिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) की मदद से दस्त के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करता है. अधिक पसीना आने की स्थिति में भी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा संतुलित रखने के लिए ओआरएस का घोल दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version