डीएलसी से बकाया राशि दिलाने की मांग
बिना सूचना दिये 3 मजदूरों को बैठा दिया गया है. उन्हें उनका फाइनल राशि भी नहीं दिया गया है. सोमवार को अपनी बकाया राशि की मांग को लेकर डीएलसी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने डीएलसी कार्यालय को एक मांग पत्र भी सौंपा है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 9:27 PM
जमशेदपुर.
झारखंड मजदूर यूनियन ने फाइनल वेतन भुगतान की मांग को लेकर टाटा मोटर्स कंपनी के वेंडर के खिलाफ डीएलसी जमशेदपुर को एक मांग पत्र सौंपा है. मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सामंत ने बताया कि पंकज कुमार कामत, कारु गिरि एवं मंटू कर्मकार की फाइनल राशि नहीं दी गयी. डीएलसी से मांग की है कि तीनों मजदूराें को अविलंब बकाया राशि दिलायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में उमाकांत दास, ललित केरकेट्टा, शिवलाल लोहार आदि मौजूद थे.