East Singhbhum : ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर बैठें : समीर
चाकुलिया के अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर विधायक ने की बैठक, अस्पताल प्रबंधन समिति ने संचालन में आ रहीं समस्याओं को रखा
चाकुलिया. चाकुलिया सीएचसी परिसर में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विधायक समीर मोहंती ने की. बैठक में चिकित्सा कर्मियों ने अस्पताल संचालन में आ रहीं समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने प्रभारी को ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में एक दिन डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था करने को कहा. चाकुलिया सीएचसी की चिकित्सक डॉ स्वाति झा की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल जमशेदपुर में कर दी गयी है. विधायक ने सिविल सर्जन से बात कर प्रतिनियुक्ति रद्द कराने का निर्देश दिया. सहियाओं ने विधायक से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार ने बताया कि सीएचसी के लैब में सभी जांच होती है. केवल बायो केमेस्ट्री नहीं होती है. इसके लिए सीबीसी मशीन की मांग की. लोगों ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनता है. अस्पताल में एंबुलेंस का कमी है. इसकी व्यवस्था की जाये. लोगों ने सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग की. लोगों ने बताया कि प्रसव कक्ष में डिलीवरी के समय डॉक्टर नहीं रहते हैं. नर्स डिलीवरी कराती हैं. इसपर डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि जरूरत पड़ने पर डॉक्टर प्रसव कक्ष में जाते हैं. मौके पर डॉ नरेश बास्के, प्रमुख धनंजय करुणामय, साहेबराम मांडी, बुबाई दास, गोपन पडिहारी, राजा बारीक, बलराम महतो, गौतम दास, प्रणव बेरा, रशीद खान, प्रणब बहुरिया, सतीश वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है