बरसोल. पाथरा पंचायत के 23 वार्ड में पेयजल संकट, कई जलमीनार खराब
पानी के लिए डेगची-बाल्टी के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन
प्रतिनिधि, बरसोल झारखंड सरकार की नल-जल योजना से हर घर में पानी पहुंचना है. लेकिन बरसोल की पाथरा पंचायत में यह दावा खोखला साबित हो रहा है. पंचायत में कई जगह सोलर जलमीनार खराब है. इससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पानी के लिए लोगों को सुबह से ही भटकना पड़ता है. बुधवार को ग्रामीणों ने खराब पड़ी जलमीनार के पास डेगची-बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. यहां तक पंचायत में एक दर्जन से अधिक चापाकल भी खराब पड़े हुए हैं. पाथरा पंचायत में कुल 23 वार्ड हैं. इस पंचायत में लाखों खर्च कर कई सोलर जलमीनार लगायी गयी हैं. जो खराब हैं. खराब पड़ी सोलर जलमीनार को बनाने के बजाय नये सोलर जलमीनार लगाये जा रहे हैं. पाथरा भादू टोला, संखाई टोला, राशि टोला, सालदोहा पातर टोला, गंधानाटा आदि जगह पर महीनों से जलमीनार खराब पड़े हुए हैं. ग्रामीण मालती हांसदा, रवींद नाथ सोरेन, रवींद गोप, जदुनाथ सोरेन, बकुल राणा, राम कर्मकार, मिर्जा हांसदा, मंटू मुर्मू, प्रतिमा मुर्मु, फूलमनी मुर्मू आदि ने कहा कि इसकी शिकायत विभाग से कई बार की जा चुकी है. लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है. कई जगह पुराने चापाकल में ही पाइप लगा दिया जा रहा है. लोगों ने शीघ्र खराब पड़ी जलमीनार को बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है