-पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत में जल संकट को लेकर बुधवार को पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम एक मांग पत्र जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. मांग पत्र में बड़ा गदड़ा भूमिज, बोदरा टोला, पूर्ति टोला, बिहारी टोला व पुराना पंचायत भवन के पास के घरों में पिछले तीन महीने से पाइपलाइन से पानी की सप्लाई बंद है. पंचायत क्षेत्र के कई चापाकल खराब हो गये हैं. मरम्मत के बाद इन्हें चालू किया जा सकता है. सोमवारी पात्रो ने विभाग से पीने के पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में कृष्णा दास, किसान मार्डी, बिरजू पात्रो, विश्वजीत भगत समेत अन्य मौजूद थे.
इन जगहों पर चापाकल खराब
– छोटा गदड़ा नीचे टोला में प्रधान के घर के सामने, कुम्हार पाड़ा में, कृष्णा देवगम के घर के सामने, छऊ नृत्य मैदान के सामने, लखी कर्मकार के घर के सामने,
गदड़ा बीच टोला :
वीरेंद्र यादव के घर के सामने, राजू चौधरी के घर के सामने, तेजू सिंह के घर के सामने, धडू मार्डी के घर के सामने, मंडल सब्जी वाले के घर के सामने.मेन रोड
: मैरिज हॉल के पास, कृष्णा दास के घर के सामने, पुराना पंचायत भवन के सामने, रोमहानाथ भूमिज के घर के सामने, बालीडुंगरी में मिथुन पात्रो के घर के सामनेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है