18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला कॉलेज : दिनेश बाउरी बोले- राज्य और देशहित में नशा सेवन बंद हो, विश्व नशा मुक्ति दिवस पर 50 छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

नशा सेवन से किसी को लाभ नहीं होता. एसडीओ ने कहा कि संकल्प के साथ नशा सेवन छोड़ें. कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चला.

घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में बीते 18 जून से मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे जागरूकता अभियान का समापन बुधवार को विश्व नशा मुक्ति दिवस पर हुआ. मौके पर प्राचार्य डॉ आरके चौधरी की अध्यक्षता में समारोह में हुआ. मुख्य अतिथि अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश बाऊरी, विशिष्ट अतिथि एसडीओ सच्चिदानंद महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती, वित्त पदाधिकारी डॉ बी के सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन टुडू और डॉ विकास मार्डी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि दिनेश बाउरी ने कहा कि राज्य व देश के हित में नशा सेवन बंद करें. नशा सेवन से किसी को लाभ नहीं होता. एसडीओ ने कहा कि संकल्प के साथ नशा सेवन छोड़ें. कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चला. अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट, एनएसएस वॉलेंटियर्स और छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत

पोस्टर मेकिंग :

तुलसी धीवर, प्रीति किरण एक्का, लिपिका जामुदा, सचिन साहू, दीप्ति गोप, क्रांति मिश्रा, किरण मुर्मू, संगीता मुर्मू, बास्ता बेसरा और किरण कुमारी.

स्लोगन लेखन :

मिहिर भगत, ऋतु राउत, दीप्ति गोप, सुमित्रा मुर्मू और सुरेश चंद्र मुर्मू, क्विज में लिपिका जामुदा, राखी पात्र, ऋतु राउत, सुमित्रा मुर्मू, दीप्ति गोप, किरण कुमारी, अर्जुन सोरेन, सोना राम मुर्मू, सुखलाल सोरेन

भाषण :

लिपिका जामुदा, उमा रानी गोराई,ज्योति दलाई, निबंध प्रतियोगिता में ज्योति दलाई, आशीष राय, उमारानी गोराई, पल्लवी महतो और जोबा सोरेन

पदयात्रा और घर-घर नशा मुक्ति अभियान :

एनसीसी कैडेटों में ब्रिज बिहारी सिंह, राजाराम मुर्मू, मनीषा गोप, खेला टुडू, जादु नाथ बेसरा, तुरी सामद, फूलमनी हांसदा, डांगी हेंब्रम, सीता मार्डी, नमिता महतो, एमी हांसदा, रुकमणी मुर्मू, सिंगो सोरेन, डोली नमाता, रूपाली मुर्मू, शकुंतला हेंब्रम, छीता हांसदा और अर्पिता हांसदा को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.

छात्राओं ने पारंपरिक ढंग से किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों को संताली विभाग की छात्राओं ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में डॉ एस के सिंह और डॉ पी के गुप्ता ने अतिथियों को सम्मानित किया. संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेश्वर प्रमाणिक ने किया. मौके पर डॉ संदीप चंद्रा, डॉ एस पी सिंह, डाॉ डी सी राम, डॉ कुमार विशाल, प्रो विकास मुंडा, डॉ अर्चना सुरीन, डॉ कंचन सिन्हा, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ रूचि स्मिता, मानिक मार्डी, बसंती मार्डी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें