पोटका : गुटखा के रूप में बेचा जा रहा जहर, रहें सावधान
पोटका में नशापान के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
प्रतिनिधि, पोटका जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका प्रखंड की चांदपुर पंचायत के पोड़ाभुमरी गांव में ग्रामीणों के बीच नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान नशा से होने वाले शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हानि के बारे में जागरूक किया गया. यहां बताया गया कि पहले हमारे समाज में नशा के कुछ ही द्रव्य हुआ करते थे. मगर आज बाजार में विभिन्न तरह के गुटखा के रूप में जहर बेचा जा रहा है, कई प्रकार के जहरीले पेय पदार्थों को भी उपयोग में लाया जा रहा है, जिसके कारण हमारे समाज में छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आ गये हैं. अगर इसे अभी से ही नहीं रोका गया तो ये आगे चल कर विकराल रूप धारण कर सकता है, जो हमारे सुदूर भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा. इससे निपटने के लिए हम सब को जागरूक होना होगा और गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले नशापान के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाना होगा, ताकि लोग नशा करने के दुष्परिणाम को जाने और अपने परिवार व बच्चों को किसी भी प्रकार के नशा से दूर रखें. इस दौरान 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया गया. मौके पर डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल, डोबो चाकिया, छकू माझी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है