21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवीर और अर्जुन ने चलायी थी सन्नी पर गोली, राहुल चला रहा था बाइक

सन्नी हत्याकांड में सात गिरफ्तार, छह हथियार , तीन मैगजीन और 11 गोली जब्त

जमशेदपुर. डिमना चौक वसुंधरा एस्टेट के पास बारीडीह मोहरदा के सन्नी कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, अर्जुन महतो, मानगो दरभंगा डेयरी के पास रहने वाला राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, भुइयांडीह छायानगर निवासी राहुल राय, मानगो दाईगुट्टू निवासी अभिषेक साह, निलगिरी कॉलोनी निवासी रौनक शर्मा और मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी आशीष कुमार वर्मन उर्फ लल्ला शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से तीन पिस्तौ, तीन कट्टा,11 गोली, तीन मैगजीन. बाइक,टेंपो और एसयूवी 700 कार जब्त किया. एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि वारदात के कुछ दिनों पूर्व सन्नी कुमार यादव मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रवीर के घर में जाकर गाली गलौज किया था. उसके अलावा प्रवीर के भाई प्रदीप की हत्या में सन्नी का साथी मुन्ना शामिल था. मुन्ना वर्तमान में जेल में है. इसी का बदला लेने की नीयत से प्रवीर सिंह ने सन्नी की हत्या की योजना बनायी. इसके लिए वारदात के तीन -चार दिन पूर्व से रेकी की जा रही थी. इसके लिये गिरफ्तार आशीष कुमार वर्मन उर्फ लल्ला अपनी टेंपो से सन्नी कुमार यादव की रेकी कर रहा था. 14 अप्रैल यानि वारदात के दिन भी आशीष ने रेकी की. जिसके बाद बाइक से राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, प्रवीर सिंह और अर्जुन महतो पहुंचा. राहुल सिंह बाइक चला रहा था. जबकि प्रवीर और अर्जुन ने सन्नी पर गोली चलायी. वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग बिरसानगर हुरलुंग में एक ईंट भट्ठा में छुपे थे. सिटी एसपी की अगुवाई में एसआईटी का हुआ था गठन उन्होंने कहा कि सन्नी की हत्या के बाद सिटी एसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. जांच में यह बातें सामने आयी की मानगो दाईगुट्टू निवासी अभिषेक साह द्वारा गिरोह को संरक्षण दिया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की. लेकिन वह फरार था. तकनीकी माध्यम से पता लगाया गया तो अभिषेक साव और रौनक के घाटशिला में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस टीम ने घाटशिला में अभिषेक और रौनक को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने हत्या में शामिल प्रवीर व उनके साथियों की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बिरसानगर हुरलुंग स्थित ईंट भट्ठा में छापामारी कर प्रवीर व उसके साथियों को गिरफ्तार किया. रौनक वर्मा गिरोह के लिए खाना व अन्य सामान की व्यवस्था करता था. राजा सिंह की हत्या की गुत्थी भी सुलझी, प्रवीर , राहुल और अर्जुन ने मारी थी गोली उन्होंने बताया कि मानगो पोस्टऑफिस रोड में राजा सिंह की हत्या में प्रवीर सिंह, राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा और अर्जुन महतो शामिल था. इन्होंने ही राजा सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. तीनों की गिरफ्तारी से राजा सिंह की हत्या की गुत्थी भी सुलझ गयी है. राजा सिंह की हत्या में पूर्व में भी अंकित बच्चा, सुनील ठाकुर समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. छापेमारी के दौरान बन गया मुठभेड़ का माहौल पुलिस सूत्रों के अनुसार बिरसानगर हुरलुंग स्थित ईंट भट्ठा में छापामारी के दौरान पुलिस ने जब प्रवीर समेत उसके साथियों को घेर लिया तो मुठभेड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. प्रवीर व उसके साथियों ने हथियार निकालकर फायरिंग का प्रयास किया. अपराधियों की हरकत देख डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद ने भी एके 47 निकाल लिया. लेकिन इसी बीच एक पुलिस अफसर और सिपाही बीच में आ गये और उन्होंने बदमाश को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार जब्त किया. हुरलुंग ईंट भट्ठा में छिपे थे आरोपी पुलिस के अनुसार भुइयांडीह छायानगर निवासी राहुल राय ने ही प्रवीर व उसके साथियों के बिरसानगर हुरलूंग स्थित ईंट भट्ठा में ठहरने की व्यवस्था की थी. उक्त ईंट भट्ठा राहुल राय के एक रिश्तेदार की थी. पूर्व में भी प्रवीर व उसके साथी उक्त ईंट भट्ठा में छुपकर रहते थे. केस उद्भेदन टीम में ये थे शामिल डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, डीएसपी वचनदेव कुजूर,घाटशिला थाना प्रभारी, उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार, मउभंडार ओपी प्रभारी गौतम कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र मुंडा, उलीडीह थाना के एसआई सुरेन्द्र कुमार, हरि महतो, मनोरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, विवेक पंडित क्या है मामला मालूम हो कि गत 14 अप्रैल को डिमना चौक वसुंधरा एस्टेट के पास सन्नी कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के ममेरे भाई विशाल यादव के बयान पर उलीडीह थाना में प्रवीर सिंह, सुनील ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनील ठाकुर पूर्व में राजा सिंह की हत्या में जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें