East Singhbhum News : वाह रे सरकार ! ठंड के कारण 6-14 वर्ष के बच्चों का स्कूल बंद, आंगनबाड़ी में हो रही पढ़ाई
आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह नौ बजे पहुंच रहे बच्चे, धूप में लगी रही क्लास.
चाकुलिया. झारखंड में सरकार और सरकारी बाबुओं की नीति गजब की है. इनका मानना है कि 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को अत्यधिक ठंड लगती है, जबकि शून्य से 5 वर्ष के बच्चे ठंड को आसानी से झेल सकते हैं. चाकुलिया व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बच्चे क्या, बड़े भी सुबह 9:00 बजे के पहले घर से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं. वहीं, शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. सरकार ने आदेश जारी कर सभी सरकारी विद्यालयों की कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 13 जनवरी तक छुट्टी दे दी है. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाई जारी है. जबकि, वहां पांच वर्ष तक के बच्चे पढ़ते हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 9:00 बजे बच्चे पहुंचने को विवश हैं. आंगनबाड़ी सेविकाएं बच्चों को धूप में बिठाकर पढाती हैं. इसके बाद पोषाहार का वितरण करती हैं. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
बागडीहा आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बनी लक्ष्मी हेंब्रम
चाकुलिया स्थित कालापाथर पंचायत के बागडीहा आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को सहायिका चयन के लिए आमसभा हुई. बागड़िया आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका सलमा बेसरा का विगत 8 नवंबर को निधन हो गया था. आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका लीदी बास्के ने बताया कि इस मामले में पहले मृतक के आश्रित का पद पर चयन किया जाना है. आश्रित नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद मृतक की बहू लक्ष्मी हेंब्रम का चयन सहायिका के रूप में किया गया. मौके पर मुखिया शिवचरण हांसदा, अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है