गालूडीह : भीषण गर्मी की मार, झुलसने लगीं हरी सब्जियां

छह मई से मौसम का मिजाज बदल सकती है. कृषि वैज्ञानिकों ने बारिश की उम्मीद जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:19 PM
an image

गालूडीह. भीषण गर्मी से किसान पस्त हो गये हैं. नेनुआ, लौकी, खीरा की फसलें कड़ी धूप से झुलस गयी हैं. किसानों का कहना है कि सुबह और शाम पटवन के बाद भी सब्जियां झुलस रही हैं. इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. दारीसाई कृषि विज्ञान की सलाह को मानते हुए किसान खेती कर रहे हैं. बावजूद कड़ी धूप में फसलों को बचाना मुश्किल हो गया है. इस कारण बाजार में इन दिनों सब्जी के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पहले की तुलना में सब्जी की उत्पादन कम हो गयी है. साग भी झुलसने से बर्बाद हो रहे हैं. इस मौसम में लौकी और कलमी साग का बाजार में ज्यादा मांग रहती है. पिछले कई दिनों से 42 से 45 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है. दारीसाई मौसम विभाग का मनना है कि छह मई से मौसम का मिजाज बदलेगा. बारिश होने की संभावना है. गालूडीह क्षेत्र की बड़ाखुर्शी किसान प्रधान पंचायत है. यहां के किसान अधिक मात्रा में सब्जी का उत्पादन करते हैं. इस पंचायत के बड़ाकुर्शी, गिधिबिल, कुलियाना आदि गांवों में सब्जी उत्पादक किसानों की फसलें गर्मी और धूप से झुलसने लगी हैं. इस कारण किसान पस्त हो गये हैं. किसानों ने बताया कि इन दिनों खेत में ककड़ी, खीरा, नेनुआ आदि झुलस गये हैं. दिन की तपिश से जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version