East Singhbhum : विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता में डुमरिया ने धालभूमगढ़ को 6 विकेट से किया पराजित
डुमरिया की टीम 10 ओवर खेल सकी और बारिश होने लगी. मैच बारिश के कारण 15-15 ओवर का हुआ.
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ की मेजबानी में नरसिंहगढ़ हाइस्कूल मैदान में विजय बोस क्रिकेट मैच में घाटशिला बी और डुमरिया के बीच मैच खेला गया. घाटशिला बी की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी की. डुमरिया की टीम 10 ओवर खेल सकी और बारिश होने लगी. मैच बारिश के कारण 15-15 ओवर का हुआ. घाटशिला बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 98 रन ही बनाये. कप्तान अंशु कुमार सिंह ने 19 गेंदो पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन, सुमित कुमार ने 18 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन, मोहित कुमार ने 12 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाये.
कप्तान राजाराम हांसदा ने 2 और कमल किशोर ने एक विकेट लिया. डुमरिया की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. अनिल हेंब्रम ने 9 गेंदों पर 3 चौके 2 छक्के की मदद से 25, हेमंत मार्डी 25 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन, प्रशांत सोरेन 7 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से 11 रन बनाये. कप्तान राजाराम हांसदा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर शुभम कुमार और आसिफ अली थे.आज के मैच :
करणडीह और काशिदा बी के बीच खेला जायेगा.छठे मैच में गुड़ाबांदा ने पटमदा को हराया
बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा मैच सोमवार को पटमदा एवं गुड़ाबांदा के बीच खेला गया. गुड़ाबांदा की टीम ने 7 रनों से मैच जीत ली. गुड़ाबांदा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनायी. टीम के बल्लेबाज प्रणय बेरा 47, सागर आचार्य व 38 रनों की पारी खेली. गेंदबाज शुभम नाग ने चार विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी पटमदा की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट होकर 141 रन ही बना सकी. टीम के आशीष 27 व उद्धव मिश्रा 19 रनों की पारी खेली. गेंदबाज प्रभास महाली ने 3 और सागर आचार्य ने 2 विकेट झटके. मैच में अंपायर शंकर पाल, रवि महतो, स्कोरर मनोज पाठक के रूप में भूमिका निभायी. 10 दिसंबर को पटमदा एवं बहरागोड़ा (बी) के बीच मैच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है