डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में लगातार मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. करीब हर दिन मलेरिया के मरीज डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं. गुरुवार को मलेरिया संक्रमित पांच मरीज सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे. सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. जंगल ब्लॉक गांव की 23 वर्षीय सुकुरमनी सरदार 21 अप्रैल को सीएचसी में मलेरिया की शिकायत लेकर पहुंची थी. उस समय वह मलेरिया पीवी पॉजिटिव थी. वह दवा लेकर घर चली गयी. सुकुरमनी सरदार गर्भवती है. प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार की रात परिजनों ने उसे डुमरिया सीएचसी में भर्ती कराया. गुरुवार की सुबह उसने पुत्री को जन्म दिया. इस अवस्था में सुकुरमनी सरदार की जांच की गयी, तो वह ब्रेन मलेरिया से ग्रसित मिली. उचित इलाज के लिए उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल रेफर किया गया.
दूसरी ओर, लेंजोबेड़ा गांव के 50 वर्षीय कीर्तिवास महाकुड, चट्टानीपानी गांव के 30 वर्षीय सुजनी सबर कालीमाटी गांव के 50 वर्षीय सागर गोप डुमरिया सीएससी में इलाजरत हैं. डॉ कल्याण महतो के देखरेख में सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.मरीजों की संख्या बढ़ी, कुर्सी पर हुआ इलाज
गुरुवार को सीएचसी में टीबी व अन्य मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी. ऐसे में मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए रखीं कुर्सियों पर बैठाकर दीवार में कील ठोंक कर सेलाइन चढ़ाना पड़ा. डुमरिया सीएचसी नाम मात्र का सीएचसी है. यहां सुविधाएं अभी भी पीएचसी की जैसी हैं. यहां अभी भी मरीजों के लिए सिर्फ आठ बेड हैं.डब्ल्यूएचओ की सदस्य डुमरिया मलेरिया विभाग के साथ बैठक करती
डब्ल्यूएचओ सदस्य के साथ पहुंचीं वीपीडी
मलेरिया के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार को डब्लूएचओ के एक सदस्य के साथ वीपीडी सलाहकार गीतांजलि कुमारी डुमरिया सीएचसी पहुंचीं. उन्होंने मलेरिया विभाग से संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की. गीतांजलि ने बताया कि मलेरिया के रोकथाम के लिए हम लोग गंभीरता से पहल कर रहे हैं. मलेरिया ग्रसित लोगों की पहचान के लिए हमारे एमपीडब्ल्यू सुदूर गांवों में जाकर कर टेस्ट कर रहे हैं. दवा का भी वितरण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

