East Singhbhum news : हाइवे पर धू-धू कर जली इ-स्कूटी, चालक ने कूदकर जान बचायी
स्कूटी को जलता देख हाइवे से गुजने वाले लोग ठहर गये. लोग आग बुझाने की कोशिश करते, तबतक स्कूटी पूरी तरह से आग की लपेटे में थी.
गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास हाइवे पर बुधवार को ओला की इ-स्कूटी धू-धूकर जल गयी. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची. इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. स्कूटी चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. स्कूटी को जलता देख हाइवे से गुजने वाले लोग ठहर गये. लोग आग बुझाने की कोशिश करते, तबतक स्कूटी पूरी तरह से आग की लपेटे में थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इ-स्कूटी दो युवक चलाकर घाटशिला की ओर ले जा रहे थे. इस दौरान उलदा के पास स्कूटी (जेएच-05 डीएन-5308) में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर गये थे. मामले की जांच की जा रही है. स्कूटी जली है, चालक सुरक्षित है.
टेंपो की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर, नहीं मिली एंबुलेंस
नरसिंहगढ़-रावताड़ा सड़क पर पानीजिया के पास ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, मगर एंबुलेंस नहीं मिली. इस दौरान घायल दिनेश हांसदा की स्थिति बिगड़ रही थी. रामचंद्र मुर्मू ने सेवा ही धर्म ग्रुप के नौशाद अहमद को घटना की जानकारी दी. एंबुलेंस या अन्य वाहन की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. श्री अहमद ने एक व्यक्ति के निजी वाहन से घायल को सीएचसी पहुंचाया. डॉ अर्चना तिग्गा ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. दिनेश हांसदा घाटशिला प्रखंड के झाड़बेड़ा निवासी है. वह अकेले बाइक से धालभूमगढ़ जा रहा था. उसी समय पानीजिया के पास ऑटो से टकरा गया. उसे अस्पताल पहुंचाने में सेवा ही धर्म ग्रुप के नौशाद अहमद, रामचंद्र मुर्मू, गुलशन शर्मा, राकेश मन्ना ने मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है