साइबर अपराधियों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम से बनाया फर्जी आईडी, लोगों की गयी सचेत रहने की अपील
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है. ताजा मामला लातेहार और रांची का है.
पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम के डीसी के नाम पर फेक आईडी बनाया गया है. इसे लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर से लोगों को सचेत किया गया है. उपायुक्त की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि डीसी जमशेदपुर के नाम से बने किसी अन्य फेक आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त होता है तो इसे तुरंत ब्लॉक कर दें. और इसकी सूचना साइबर सेल को दें.
मामला संज्ञान में आते ही जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है. साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है कि वे इनसे सावधान रहें. हालांकि डीसी ने कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रांची और लातेहार डीसी का भी बना था फर्जी वाट्सऐप अकाउंट
गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड करने का मामला प्रकाश में आया है. ताजा मामला लातेहार और रांची का है. दरअसल, साइबर अपराधियों ने रांची के डीसी राहुल सिन्हा और लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह का फर्जी वाट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की थी. इसके बाद मामला संज्ञान में आया तो रांची डीसी राहुल सिन्हा ने लोगों से ट्रांजैक्शन ना करने की अपील की.
मोबाइल नंबर 7874086569 से बनाया गया था FAKE अकाउंट
साइबर अपराधियों ने मोबाइल नंबर 7874086569 से वाट्सऐप पर FAKE अकाउंट बनाया इसके बाद लोगों से पैसे की मांग करने लगे. साइबर अपराधियों ने अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला देकर पैसों की मांग की थी. जब रांची उपायुक्त इस बात की खबर की उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे की मांग की जा रही है तो उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर उनके नाम पर आने वाले किसी भी मैसेज का भरोसा न करें तथा इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल में दें.