पूर्वी सिंहभूम के पोटका विद्युत उपकेंद्र से 18 लाख रुपये के कोयल कॉपर की चोरी, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

पूर्वी सिंहभूम के पोटका विद्युत उपकेंद्र से 18 लाख रुपये के कोयल कॉपर की चोरी हो गयी है. अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां कार्यरत कर्मियों को बंधक बनाया फिर घटना को अंजाम दिया.

By Sameer Oraon | January 19, 2025 2:04 PM

पूर्वी सिंहभूम, संजय सरदार : पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र में हाता स्थित विद्युत उपकेंद्र से चोरों ने खराब पड़े पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर से 18 लाख रुपये के कोयल कॉपर की चोरी कर ली. ये घटना शनिवार रात की है. अज्ञात चोरों ने सबसे पहले ड्यूटी पर तैनात दो कर्मी समेत एक अन्य को बंधक बनाया उसके बाद घटना को अंजाम दिया.

सभी को बनाया बंधक फिर दिया वारदात को अंजाम

दस से अधिक चोरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वे सभी टेंपो पर सवार होकर आये थे. इसके बाद उन सभी ने वहां पर कार्यरत एसबीओ सोनू कुंकल, लाइनमैन नयन माला और एक अन्य को हथियार के बल पर हाथ पैर बांध दिया और लूटपाट कर चलते बने. सुबह जब अन्य कर्मी वहां पहुंचे तो उन्होंने बंधक बने कर्मियों को खोला.

विधायक संजीव ने दिया पुलिस को कार्रवाई का निर्देश

मामले की जानकारी मिलने के बाद पोटका विधायक संजीव सरदार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है. घटना के संबंध मे संबंध में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसबीओ सोनू कुंकल एवं लाइनमैन नयन माल ने बताया कि शनिवार रात के ग्यारह बजे जब हाता फीडर का बिजली किसी कारणवश बंद हुआ तो वे बाहर निकले. उसी वक्त विद्युत उपकेंद्र के चाहरदिवारी के अंदर पहले से घात लगा बैठे चोरों ने हथियार के बल पर उन्हें पकड़कर स्वीच रूम ले गये. इसके बाद सभी के हाथ पैर बांध दिया. इसके बाद चोरों ने खराब पड़े पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसके अंदर से कॉपर कोयल की चोरी कर ली. रातभर वह कमरे मे बंधक बने रहे. चोरों की संख्या दस से अधिक थी. वे सभी हथियार से लैस थे सुबह को चोरों ने सभी कर्मियों का मोबाइल फेंककर चलते बने. साढ़े पांच के करीब लाईनमैन समन सरदार जब वहां पहुंचा, तो वह देखा कि गेट बंद है. जब उसने आवाज दी तो किसी ने गेट नहीं खोला.तो उन्होंने आवाज दिया, तो अंदर से किसी ने चाहरदिवारी का गेट नहीं खोला को वह चाहरदिवारी फांदकर अंदर गये तब उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद वे बंधक बनाकर रखे गये कर्मियों को खोला. कर्मियों ने बताया कि विद्युत सब स्टेशन में खराब पड़े पुराने पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगभग 18 लाख रुपये के कॉपर कोयल थे.

Also Read: झारखंड के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, पूर्व सांसद समेत कई लोगों ने जताया शोक, आज होगा अंतिम संस्कार

Next Article

Exit mobile version